Super Exam Economics Miscellaneous / विविध Question Bank विविध

  • question_answer
    सही सुमेलित कीजिए-
    योजना वर्ष
    A. अमरूत योजना 1. 22 जनवरी, 2015
    B. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 2. 24 जून, 2015
    C. हृदय योजना 3. 12 सितम्बर, 2019
    D. प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना 4. 21 जनवरी, 2015
    कूटः

    A) A-1, B-2, C-3, D-4

    B) A-4, B-1, C-2, D-3

    C) A-1, B-4, C-2, D-3

    D) A-2, B-1, C-4, D-3

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर- A-2, B-1, C-4, D-3
    व्याख्या-  अमरूत योजना- इसकी शुरुआत 24 जून 2015 को की गई थी। 
    · अमरूत (AMRT) का पूर्ण रूप (ATAL Mission with Rejuvention and Urban Transformation) है।
    · इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी गरीब एवं वंचित लोगा के लिए जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए बुनियादि सुविधाएं जैसे- जल आपूर्ति, सीवरेज शहरी परिवहन पार्क प्रदान करना है।
    · इस योजना के अंतर्गत 100 स्मार्ट सिटी बनाने 500 शहरों में आधारभूत सुविधाओं का विकास करने तथा 2022 तक शहरी इलाकों में सभी के लिए घर बनाने की योजना है।
    बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 
    · इस योजना की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से की गई। 
    · इस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को बचाने सशक्त बनाने और बालिकाओं के लिए कल्याणकारी सेवाओं के लिए जागरूकता पैदा करना है।
    · इस योजना का मुख्य लक्ष्य लैंगिक समानता को बढ़ावा देना और लिंगानुपात को ऊपर उठाना है।
    हृदय योजना
    · इस योजना की शुरुआत 21 जनवरी 2015 को की गई। हृदय (Hriday) का पूर्ण रूप है। Heritage City Development and Augmentation Yojana  है।
    · इस योजना को शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया है।
    · इस योजना का मुख्य लक्ष्य देश के चयनित 12 शहरो (अजमेर, अमरावती, अमृतसर, बादामी, द्वारका, गया, कांचीपुरम, मथुरा, पुरी, वाराणसी, वेलान्कन्नी एवं बारांगल) की सांस्कृतिक धरोहर को पुनर्जीवित करना है।
    प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना 
    · इस योजना को 12 सितम्बर 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के रांची से प्रारंभ किया था।
    · इस योजना के तहत छोटे एवं सीमान्त किसानों को 60 वर्ष आयु होने पर न्यूनतम RS. 3000 प्रतिमाह पेंशन उपलब्ध कराने का उद्देश्य रखा गया है।
    · इस योजना का लाभ उठाने के लिए कम-से-कम 20 वर्ष एवं अधिकतम 42 साल तक RS. 55 से RS. 200 तक मासिक अंशदान करना होगा।
    · इस योजना का कुल बजट RS. 10,000 करोड़ रखा गया


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner