Super Exam Economics Miscellaneous / विविध Question Bank विविध

  • question_answer
    10 नबंबर 2019 को गुजरात सरकार ने राज्य में विश्व के पहले सीएनजी पोर्ट टर्मिनल के निर्माण हेतु मंजूरी प्रदान की है। इस टर्मिनल के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?

    A) यह CNG पोर्ट टर्मिनल भावनगर में स्थापित किया जायेगा।

    B) इस CNG पोर्ट टर्मिनल का निर्माण संयुक्त रूप से यू. के. आधारित फोरसाईट ग्रुप और मुंबई स्थित पदमनाभ मफतलाल ग्रुप द्वारा किया जायेगा।  

    C) भावनगर बंदरगाह पर इस टर्मिनल को स्थापित करने के लिए RS. 1,900 करोड़ का निवेश करेगा।

    D) प्रस्तावित CNG पोर्ट टर्मिनल की वार्षिक क्षमता 5 मिलियन मैट्रिक टन होगी।

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर- प्रस्तावित CNG पोर्ट टर्मिनल की वार्षिक क्षमता 5 मिलियन मैट्रिक टन होगी।
    व्याख्या- 10 नवम्बर 2019 को गुजरात सरकार ने भावनगर गुजरात में विश्व के पहले CNG पोर्ट टर्मिनल के निर्माण हेतु मंजूरी प्रदान की।
    1. इस CNG पोर्ट टर्मिनल का निर्माण संयुक्त रूप से यू.के आधारित फोरसाईट ग्रुप और मुंबई स्थित पदमनाभ मफतलाल ग्रुप द्वारा किया जायेगा।
    2. यह संयुक्त उद्यम भावनगर बंदरगाह पर इस टर्मिनल को स्थापित करने के लिए RS. 1,900 करोड़ का निवेश करेगा।
    3. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में गुजरात इंफ्रास्ट्रक्चर बोर्ड ने भी इस (CNG) पोर्ट टर्मिनल के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।
    4. इस परियोजना के पहले चरण में 1,300 करोड़ और दूसरे चरण में RS. 600 करोड़ की राशि का निवेश किया जायेगा।
    5. भविष्य में रोरो टर्मिनल, लिक्विड टर्मिनल और कंटेनर टर्मिनल भी विकसित किये जाएंगे। 
    6. प्रस्तावित ब्छळ पोर्ट टर्मिनल की वार्षिक क्षमता 6 मिलियन मैट्रिक टन होगी जिससे इस पोर्ट की कुल हैंडलिंग क्षमता बढ़कर 9 मिलियन मैट्रिक टन हो जायेगी।
    7. इस CNG पोर्ट टर्मिनल का निर्माण के लिए वाइब्रेट गुजरात शिखर सम्मेलन 2019 के दौरान गुजरात मैरीटाइम बोर्ड और लंदन स्थिर फोरसाईट ग्रुप के बीच एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ था।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner