Super Exam Economics Miscellaneous / विविध Question Bank विविध

  • question_answer
    सही कथन चुनाव कीजिए
    कथन सिंगापुर स्थित उद्यम एयर कार्बन ने दुनियां का पहला ब्लॉकचेन-आधारित कार्बन ट्रेडिंग एक्सचेंज लांच किया।
    कारण वर्तमान में एयर कार्बन को एक मान्यता प्राप्त मार्केट ऑपरेटर का लाइसेंस प्राप्त नहीं है, इसीलिए कंपनी वर्ष 2020 तक अपने कार्बन क्रेडिट एक्सचेंज को पूरी तरह से चालू करने की योजना बना रही है।
    विकल्प

    A) A तथा B दोनों सही है और (B), की सही व्याख्या है।

    B) A तथा B दोनों सही है, किन्तु B, A की सही व्याख्या नहीं है।

    C) A सही है किन्तु B गलत है।

    D) A गलत है, किन्तु B सही है।

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर- A तथा B दोनों सही है और (B), की सही व्याख्या है।
    व्याख्या- 30 अक्टूबर 2019 को सिंगापुर स्थित उद्यम एयर कार्बन पी.टी.ई. ने दुनिया का पहला ब्लॉकचेन-आधारित कार्बन ट्रेडिंग एक्सचेंज लांच किया। 
    1. यह एक्सचेज एयरलाइंस और अन्य कार्पोरेट खरीददारों को अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन CNO द्वारा अनुमोदित कार्बन ऑफसेट क्रेडिट द्वारा समर्थित टोकन खरीदने के लिए अनुमति प्रदान करेगा।
    2. एयरकार्बन एक्सचेंज कुछ कार्बन शमन परियोजना की पंजीकरण लागतों को वित्त पोषित करेगा, ताकि डेवलपर्स को बिना किसी शुल्क के व्यापार के लिए क्रेडिट उत्पन्न करने में सहायता मिल सके।
    3. सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण ने मार्केट ऑपरेटर का लाइसेंस प्रदान नहीं किया है। इसलिए कंपनी वर्ष 2020 तक अपने कार्बन क्रेडिट एक्सेचेंज को पूरी तरह से चालू करने की योजना बना रही है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner