Super Exam Economics Miscellaneous / विविध Question Bank विविध

  • question_answer
    10 फरवरी, 2020 को भारत सरकार के भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम विभाग (DPE) द्वारा संसद में एक रिपोर्ट पेश की गई। इसके संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें
    1. रिपोर्ट के अनुसार 31 मार्च 2019 तक भारत में कुल 249 CPSE कार्यरत थे।
    2. वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान सभी CPSE की कुल आय में वृद्धि 20.12% की रही।
    3. सर्वेक्षण के अनुसार BSNL एयर इंडिया और MTNL लगातार तीसरे साल सर्वाधिक घाटे में रहा। 
    4. रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2018-19 में OTL एक प्राकृतिक गैस कार्पोरेशन (ONGC) का योगदान 96.8% रहा।
    उपरोक्त में से कौन-सा कथन सही है?

    A) केवल 1 और 2          

    B)        केवल 1, 2 और 3

    C) केवल 2 और 3          

    D)        उपरोक्त सभी

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर- केवल 1, 2 और 3
    व्याख्या- 10 फरवरी 2020 को भारत सरकार के भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम विभाग (DPE) द्वारा संसद में एक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। सार्वजनिक उद्यम विभाग (DPE) हर वर्ष केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSEs) के प्रदर्शन पर सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम सर्वेक्षण लाता है। सर्वेक्षण के अनुसार-
    1. 31 मार्च 2019 तक कुल 348 CPSE थे जिनमें जो 249 चालू थे। शेष 86 निर्माणधीन थे, जबकि 13 बंद या परिसमापन के अधीन थे।
    2. इन रिपोर्ट के अनुसार ONGC इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (IOC) और NT वित्तीय वर्ष 2018-19 में शीर्ष 3 सबसे लाभदायक सर्वजनिक क्षेत्रक थे। वही दूसरी ओर BSNL एयर इंडिया और MTNL ने लगातार तीसरे साल सबसे अधिक नुकसान उठाया है।
    3. ONGC, IOCL ओर NTPC सहित सार्वजनिक उपक्रमों के शीर्ष 3 लाभ में क्रमशः 15.3%, 9.68% और 6.73% का योगदान है जो सभी लाभकारी CPSE द्वारा अर्जित कुल लाभ के बराबर है।
    4. वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान सभी CPSE की कुल आय वित्तीय वर्ष 2017-18 में RS. 20,32,001 करोड़ की तुलना में RS. 2,44,078 करोड़ रुपये रही है जिसमें कुल 20.12% की वृद्धि हुई है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner