Super Exam Economics Miscellaneous / विविध Question Bank विविध

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है?  
    1. प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना 31 मई 2019
    2. प्रधानमंत्री जी-वन योजना 28 फरवरी 2019
    3. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 24 फरवरी 2018
    4. नीति आयोग 1 जनवरी 2018
    निम्न में से कौन-सा सही है?

    A) केवल 1                    

    B) केवल 2 और 3

    C) केवल 1 और 2                          

    D) 1, 2, 3 और 4

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर- केवल 1 और 2
    व्याख्या- प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना 31 मई, 2019, प्रधानमंत्री जी-वन योजना-28 फरवरी, 2019 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि- 24 फरवरी, 2019 और नीति आयोग- 1 जनवरी, 2015 प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना- 31 मई, 2019 को प्रधानमंत्री किसान योजना को स्वीकृति प्रदान की गई। किसानों को इस योजना में शामिल होने की आयु 18 से 40 निर्धारित की गई है। 60 वर्ष की आयु होने पर RS. 3 हजार की न्यूनतम पेंशन दिये जाने का निर्धारण किया गया है।
    प्रधानमंत्री जी-वन योजना- यह योजना 28 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शुरू की गई। इसके अंतर्गत वर्ष 2018-19 से वर्ष 2023-24 की अवधि के लिए स्वीकृति कुल RS. 1,969 करोड़ के वित्तीय परिव्यय को मंजूरी प्रदान की गई है। इस योजना में जैव ईधन अनुकूल फसल अवशेष निवारण को शामिल किया गया है
    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि- इसकी औपचारिक शुरुआत 24 फरवरीए 2019 को गोरखपुर (उ.प्र.) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में की गई। 31 मई, 2019 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 2 हेक्टेयर जोत सीमा हटाने के परिणाम स्वरूप इस योजना में 14.6 करोड़ और लाभार्थी शामिल हो जाएँगे। पात्र परिवारों को प्रतिवर्ष RS. 6 हजार आधार से जुड़े बैंक खाते में 4-4 माह की तीन किस्तों (प्रत्येक किस्त RS. 2 हजार) में प्रदान की जायेगी। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों की आकस्मिक आवश्यकताओं की पूर्ति करना हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner