Super Exam Economics Miscellaneous / विविध Question Bank विविध

  • question_answer
    31 जनवरी 2020 को केन्द्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्यमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आर्थिक समीक्षा 2019-20 पेश की इसमें संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए
    (1) आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में GDP वृद्धि दर 6 - 6.50% रह सकती है।
    (2) चालू खाता घाटा वर्ष 2018-19 जीडीपी के 2.1% से घटकर 2019-20 की पहली छमाही में 1.5% रह गया।
    (3) भारत के शीर्ष 5 व्यापारिक साझेदार अमेरिका चीन, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और हांगकांग है।
    उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से कथन सही है/है

    A) केवल 1 एवं 2                           

    B) केवल 2

    C) केवल 2 और 3                          

    D) उपर्युक्त सभी

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर- उपर्युक्त सभी
    व्याख्या- आर्थिक समीक्षा वर्ष 2019-20 के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी वृद्धि दर 6-6.5 प्रतिशत रह सकती है।
    · चालू खाता (CAD) वर्ष 2018-19 में जीडीपी के 2.1% से घटकर वर्ष 2019-20 की पहली छमाही में 1.5% रह गया।
    · देश के भुगतान संतुलन स्थिति में सुधार हुआ। 
    · विदेशी मुद्रा भंडार 10 जनवरी 2020 तक 461.2 विलियन डॉलर रहा।
    · भारत की ओर से निर्यात किये कुल उत्पादों में 10.9% की जबकि विनिर्माण में उत्पादों के निर्यात में 13.4% की बढ़ोत्तरी हुई।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner