Super Exam Chemistry Chemical Bonding and Molecular Structure / रासायनिक आबंधन एवं आणविक संरचना Question Bank रासायनिक आबंधन एवं आण्विक संरचना

  • question_answer
    निम्नलिखित में से जैविक यौगिकों में सामान्यत: कौन-सा बंध उपस्थित रहता है?         (RTS/RAS 2003)

    A) वैद्युतसंयोजी बंध

    B) बंध नही बनाता

    C) वैद्युतचुंबकीय बंध

    D) सहसंयोजी बंध

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - सहसंयोजी बंध
    व्याख्या - जब दो परमाणुओं के बीच इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी के फलस्वरूप रासायनिक बंध बनता है तब उसे सह संयोजकबंध कहते हैं। सहसंयोजक आबंध तीन प्रकार के होते हैं-
    (i) एकल सहसंयोजक बंध जैसे-H-H,
    (ii) द्विक सहसंयोजक बंध जैसे 0-0 तथा
    (iii) त्रिकसहसंयोजक बंध जैसे-\[N\equiv N\]


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner