Super Exam Chemistry Chemical Bonding and Molecular Structure / रासायनिक आबंधन एवं आणविक संरचना Question Bank रासायनिक आबंधन एवं आण्विक संरचना

  • question_answer
    रसायन में निम्न में से कौन-से बंध के निर्माण के समय एक ही परमाणु दोनो इलेक्ट्रॉन प्रदान करता है?

    A) सहसंयोजक बंध

    B) उप-सहसंयोजक बंध

    C) आयनिक बंध

    D) हाइड्रोजन बन्ध

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - उप-सहसंयोजक बंध
    व्याख्या - सहसंयोजक बंध के ऐसे उदाहरण भी हैं जिनमें बन्धित परमाणुओं में से एक ही परमाणु दोनों इलेक्ट्रॉन प्रदान करता है। इस प्रकार बनने वाला सहसंयोजक बंध, उप-सहसंयोजक बंध कहलाता है। इलेक्ट्रॉन देने वाला परमाणु दाता (Donar) व इलेक्ट्रॉन लेने वाला ग्राही (Acceptor) कहलाता है। इस बंध को


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner