Super Exam Chemistry Chemical Bonding and Molecular Structure / रासायनिक आबंधन एवं आणविक संरचना Question Bank रासायनिक आबंधन एवं आण्विक संरचना

  • question_answer
    \[PC{{l}_{3}}\], स्थायी अणु है जबकि \[NC{{l}_{3}}\], नहीं, क्योंकि-

    A) \[NC{{l}_{3}}\], अस्थायी है

    B) नाइट्रोजन में कोर्इ रिक्त d-कक्षक नहीं है

    C) नाइट्रोजन अधिक सक्रिय है

    D) नाइट्रोजन परमाणु अत्यधिक छोटा है

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - नाइट्रोजन में कोर्इ रिक्त d-कक्षक नहीं है
    व्याख्या - नाइट्रोजन के पास रिक्त d-कक्षक नहीं होते हैं। अत: यह +5 ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित नहीं करता है अत: \[NC{{l}_{3}}\], सम्भव नहीं है जबकि फॉस्फोरस पेन्टाक्लोराइड (\[PC{{l}_{3}}\]) में रिक्त क-कक्षक उपस्थित होने के कारण यह 5 क्लोरीन के अन्य परमाणुओं से बंध बना सकता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner