Super Exam Chemistry Surface & Nuclear Chemistry / भूतल और नाभिकीय रसायन Question Bank रासायनिक अभिक्रियाएं एवं नाभिकीय रसायन

  • question_answer
    परमाणु रिएक्टर में कौन-सी नाभिकीय विखण्डन अभिक्रिया सम्पन्न करार्इ जा सकती है?

    A) नियंत्रित शृंखला अभिक्रिया

    B) अनियंत्रित शृंखला अभिक्रिया

    C) [a] और [b] दोनो

    D) उपर्युक्त में से कोर्इ नहीं

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - नियंत्रित शृंखला अभिक्रिया
    व्याख्या - नाभिकीय विखण्डन अभिक्रियायें दो प्रकार की होती हैं
    नियंत्रित श्रृंखला अभिक्रिया (Controlled Chain  reaction)- नाभिकीय विखण्डन क्रिया की दर को कृत्रिम विधियों द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है। इसे नियंत्रित श्रृंखला अभिक्रिया कहा जाता है। उदाहरण- परमाणु भट्टी।
    अनियंत्रित श्रृंखला अभिक्रिया (uncontrolled Chain reaction)- नाभिकीय विखण्डन की क्रिया की दर को किसी भी विधि द्वारा नियंत्रित नही किया जा सकता है, इसे अनियंत्रित शृंखला अभिक्रिया कहा जाता है। . उदाहरण-परमाणु बम।
    विशेष - हाइड्रोजन बम (Hydrogen bomb) -इसमें  डîूटीरियम व ट्राइटियम समस्थानिकों के संलयन से ऊर्जा निमुक्त होती है। हाइड्रोजन बम नाभिकीय संलयन क्रिया पर आधारित है। उच्च ताप पर सम्पन्न होने के कारण नाभिकीय संलयन अभिक्रियायें को ऊष्मा नाभिकीय अभिक्रियायें भी कहते है।
    \[_{1}{{H}^{2}}{{+}_{1}}{{H}^{3}}{{+}_{0}}{{n}^{1}}+{\AA}tkZ\]
    \[_{1}{{H}^{2}}{{+}_{1}}{{H}^{2}}\xrightarrow{vfr mPprki}{{+}_{0}}{{n}^{1}}+{\AA}tk\]


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner