Super Exam Chemistry Surface & Nuclear Chemistry / भूतल और नाभिकीय रसायन Question Bank रासायनिक अभिक्रियाएं एवं नाभिकीय रसायन

  • question_answer
    ऊर्जा की इकार्इ एक कैलोरी का मान किसके बराबर होता है ?

    A) 41.84 जूल

    B) 4.184 अर्ग

    C) 4.184 जूल

    D) 101.24 अर्ग

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - 4.184 जूल
    व्याख्या - ऊर्जा की इकाइयां (Units of Energy) - कार्य, ऊष्मा और ऊर्जा की इकाइयां समान होती हैं ऊर्जा की इकाइयां कैलोरी, जूल एवं अर्ग होती हैं। ऊर्जा की SI इकार्इ जूल (J) है जो न्यूटन-मीटर के बराबर होती है । (1J ¾ 1Nm) ऊर्जा की विभिन्न इकाइयों में निम्नलिखित सम्बंध है 1 कैलोरी ¾ 4.184 जूल (या न्यूटन - मीटर)¾
    \[4.184\times {{10}^{7}}\]अर्ग
    अर्थात 1 कैलोरी >1 जूल >1 अर्ग, 1 लीटर-वायुमंडल ¾ 24.20 कैलोरी ¾ 101.3 जूल।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner