Super Exam Chemistry Surface & Nuclear Chemistry / भूतल और नाभिकीय रसायन Question Bank रासायनिक अभिक्रियाएं एवं नाभिकीय रसायन

  • question_answer
    किस ऊष्मागतिकीय प्रक्रम के सम्पन्न होने पर ऊष्मा का मान स्थिर रहता है ?

    A) रुद्धोष्म प्रक्रम

    B) समदाबीय प्रक्रम

    C) चक्रीय प्रक्रम

    D) अनुक्रमणीय प्रक्रम।

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - रुद्धोष्म प्रक्रम
    व्याख्या - रुद्धोष्म प्रक्रम (Adiabatic Process) वह प्रक्रम, जिसमें ऊष्मा स्थिर रहती है, पूरे प्रक्रम के दौरान, ऊष्मा परिवर्तन का मान (Heat Change) शून्य होता है। इस प्रक्रम के अनुसार DQ ¾ 0
    टिप्पणी - समदाबीय प्रक्रम - वह प्रक्रम, जिसमें तन्त्र का दाब स्थिर रहता है, समदाबीय प्रक्रम (Isobaric Process) कहलाता है। इस प्रक्रम के अनुसार DP ¾ 0 . खुले तन्त्र में गैस का प्रसार, समदाबीय प्रक्रम है।
    चक्रीय प्रक्रम -वह प्रक्रम, जिसमें तन्त्र विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरकर पुन: अपनी प्रारम्भिक अवस्था ग्रहण कर लेता है, इस प्रक्रम के अनुसार DE ¾ 0 तथा DH ¾0.
    उत्क्रमणीय प्रक्रम - वह प्रक्रम, जो बहुत ही धीरे-धीरे तथा अनन्त सूक्ष्म पदों में पूरा होता है तथा प्रत्येक पद में तन्त्र अपने वातावरण के साथ साम्यावस्था में रहता है, उत्क्रमणीय प्रक्रम (Reversible process) कहलाता है।
    विशेष - समतापीय प्रक्रम - वह प्रक्रम, जिसमें ताप स्थिर रहता है, समतापीय प्रक्रम (Isothermal Process) कहलाता है। इस प्रक्रम के अनुसार dT ¾ 0
    समआयतनिक प्रक्रम - वह प्रक्रम, जिसमें तन्त्र का आयतन स्थिर रहता है, समआयतनिक प्रक्रम (Isochoric Process) कहलाता है। इस प्रक्रम के अनुसार dV ¾ 0


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner