Super Exam Chemistry Redox Reactions / रेडॉक्स अभिक्रियाएँ Question Bank रेडॉक्स अभिक्रियाएं एवं विद्युत रसायन

  • question_answer
    जल प्रक्रमण संयंत्रों में घुले हुए ठोस पदार्थ को हटाने के लिए क्या उपाय किए जाते है

    A) ऑक्सीकरण और निस्पंदन

    B) सक्रियित कार्बन और एयर रिट्रपिंग

    C) रिवर्स ऑस्मोसिस, आसवन और आयन एक्सचेंज

    D) ऑक्सीकरण फिल्टर, हरी रेत, यांत्रिक

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - ऑक्सीकरण और निस्पंदन
    व्याख्या - जल प्रक्रमण संयंत्रों (Water Processing Plant) में घुले हुए ठोस पदार्थ को हटाने के लिए ऑक्सीकरण व निस्पंदन की क्रिया का उपयोग किया जाता है। उन्नत ऑक्सीकरण प्रक्रिया (Advanced Oxidation Process) में शक्तिशाली हाइड्रॉक्सिल (\[O{{H}^{-}}\]) या सल्फेट आयन्स (\[S{{O}_{4}}^{-2}\]) का ऑक्सीकरण एजेन्ट के रुप में उपयोग करते हुए पहली बार 1980 के दशक में पीने योग्य जल का उपचार उन्नत ऑक्सीकरण प्रक्रिया द्वारा किया गया था क्योंकि प्रबल ऑक्सीकारक आसानी से कार्बनिक प्रदुषणों को और अपशिष्ट जल में से कुछ अकार्बनिक प्रदूषकों को हटा सकते है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner