Super Exam Chemistry Redox Reactions / रेडॉक्स अभिक्रियाएँ Question Bank रेडॉक्स अभिक्रियाएं एवं विद्युत रसायन

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
    1. विद्युत-रासायनिक श्रेणी में तत्वों (धातुओं) की अपचयन क्षमता ऊपर से नीचे की ओर जाने पर अधिक होती जाती हैं।
    2. श्रेणी में ऊपर से नीचे की ओर जाने पर तत्वों की ऑक्सीकरण क्षमता घटती है।
    3. विद्युत-रासायनिक श्रेणी में तत्वों (धातुओं) की अपचयन क्षमता ऊपर से नीचे की ओर जाने पर कम होती जाती है।
    4. श्रेणी में ऊपर से नीचे की ओर जाने पर तत्वों की ऑक्सीकरण क्षमता बढ़ती है।

    A) 1 और 2

    B) 2 और 3

    C) 1, 2 और 3

    D) 3 और 4

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - 3 और 4
    व्याख्या - विद्युत-रासायनिक श्रेणी- विभिन्न इलेक्ट्रोडों के मानक अपचयन विभव को क्रमश: बढ़ते हुए क्रम में रखने पर जो श्रेणी प्राप्त होती है उसे विद्युत-रासायनिक श्रेणी (Electrochemical Series) या तत्वों की सक्रियता श्रेणी (Activity Serirs) कहते है। इस श्रेणी के माध्यम से किसी विशेष तत्व की ऑक्सीकरण या अपचयन क्रिया की तुलना कर सकते हैं।
    विद्युत-रासायनिक श्रेणी की विशेषताएं -
    (i) विद्युत-रासायनिक श्रेणी में तत्वों (धातुओं) की अपचयन क्षमता ऊपर से नीचे की ओर जाने पर कम होती जाती है।
    (ii) श्रेणी में ऊपर से नीचे की ओर जाने पर धातुओं (तत्वों) का धन विद्युती लक्षण में कमी एवं ऋण विद्युती लक्षण में वृद्धि होती है।
    (iii) श्रेणी में ऊपर से नीचे की ओर जाने पर तत्वों की ऑक्सीकरण क्षमता बढ़ती है।
    (iv) श्रेणी में ऊपर से नीचे जाने पर अधातुओं की अपचायक क्रियाशीलता घटती जाती है। हैलोजन की क्रियाशीलता का क्रम I>Br>Cl है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner