Super Exam Chemistry Redox Reactions / रेडॉक्स अभिक्रियाएँ Question Bank रेडॉक्स अभिक्रियाएं एवं विद्युत रसायन

  • question_answer
    मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड विभव का मान कितना वोल्ट होता है?

    A) शून्य वोल्ट

    B) एक वोल्ट

    C) दो वोल्ट

    D) दस वोल्ट

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - शून्य वोल्ट
    व्याख्या - मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड- 1 मोल \[{{H}^{+}}({{H}_{3}}{{O}^{+}})\] आयन के विलयन में प्लेटिनम इलेक्ट्रोड डालकर उसमें 298 K तथा 1 वायुमण्डल दाब पर हाइड्रोजन गैस को प्रवाहित किया जाये तो इस अर्द्ध-सेल का विभव शून्य वोल्ट माना जाता है तथा इलेक्ट्रोड को मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड (S.H.E) कहते हैं।
    मानक अपचयन विभव- किसी अर्द्ध सेल (इलेक्ट्रोड) का मानक इलेक्ट्रोड विभव (Standard Electrode Potential) वह विभवान्तर है जो किसी इलेक्ट्रोड (धातु छड़ या प्लेट ) को उसके स्वयं के आयनों के 1.0 M (मोलर) विलयन में 298 K पर डुबोने पर उत्पन्न होता है। अपचयन अभिक्रिया के रूप में दर्शाया जाए तो इसे मानक अपचयन विभव (Standar Reduction Potential) कहते हैं। यदि इलेक्ट्रोड गैसीय है (जैसे-हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड ) तो गैस का दाब एक वायुमण्डल होना चाहिए।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner