Super Exam Indian Polity and Civics The State Legislature Question Bank राज्य की विधायिका

  • question_answer
    निम्नलिखित संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक में यह प्रावधान है कि केन्द्र और किसी राज्य में मन्त्रिपरिषद् का आकार, क्रमशः लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या व उस राज्य की विधानसभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15% से अधिक नहीं होगा?  (INDIAN POLITY 2007)

    A) 91वाँ

    B) 93वाँ

    C) 95वाँ

    D) 97वाँ

    Correct Answer: A

    Solution :

    व्याख्या-वर्ष 2003 तक मन्त्रिपरिषद् में मन्त्रियों की संख्या के सम्बन्ध में संविधान में कोई उल्लेख नहीं था। यह प्रधानमन्त्री या मुख्यमन्त्री के विवेक पर निर्भर था, किन्तु वर्ष 2003 में पारित 91वें संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा संविधान के अनुच्छेद-75, अनुच्छेद-164 और दसवीं अनुसूची में संशोधन करके केन्द्र में प्रधानमन्त्री एवं राज्यों में मुख्यमन्त्री सहित मन्त्रियों की कुल संख्या लोकसभा अथवा विधानसभा की सदस्य संख्या के अधिकतम 15% तक निर्धारित की गई है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner