Super Exam Indian Polity and Civics The State Legislature Question Bank राज्य की विधायिका

  • question_answer
    विधानसभा के सदस्य के लिए न्यूनतम आयु क्या विहित की गई है? (MPPSC-1997)

    A) 18 वर्ष      

    B) 25 वर्ष

    C) 21 वर्ष

    D) कोई आयु सीमा नहीं

    Correct Answer: B

    Solution :

    व्याख्या-संविधान के अनुच्छेद-173 (ख) के अनुसार, विधानसभा (निम्न सदन) का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष है, जबकि विधानपरिषद (उच्च सदन) की सदस्यता प्राप्त करने के लिए आयु कम-से-कम 30 वर्ष होनी चाहिए।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner