Super Exam Indian Polity and Civics Fundamental Rights and Duties Question Bank राज्य के नीति-निदेशक तत्व एवं मूल कर्तव्य

  • question_answer
    वन्य जीव का संरक्षण भारत में निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत आता है?

    A) राज्य के नीति-निदेशक तत्व

    B) मौलिक अधिकार

    C)          मौलिक कर्तव्य

    D) A और C दोनों

    Correct Answer: D

    Solution :

    व्याख्या-वन्य जीवों की सुरक्षा एक मौलिक कर्तव्य है, इसके साथ एक निदेशक तत्व भी है, जिसका उल्लेख संविधान के अनुच्छेद 51 क (छ) में किया गया है। इसमें कहा गया है कि प्राकृतिक पर्यावरण की, जिसके अन्तर्गत वन, झील, नदी और वन्य-जीव है, रक्षा करें और उनका संवर) न करें तथा प्राणी मात्र के लिए दया भाव रखें। वन्य-जीव अधिनियम, 1972 जीवों की रक्षा तथा संरक्षण के लिए बनाया गया है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner