Super Exam Indian Polity and Civics Fundamental Rights and Duties Question Bank मूल अधिकार

  • question_answer
      सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः  
    सूची- I सूची- II
    A. धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार 1. अनुच्छेद -19 से 22
    B. शोषण के विरुद्ध अधिकार 2. अनुच्छेद-32
    C. स्वतंत्रता का अधिकार 3. अनुच्छेद-25 से 28
    D. संवैधानिक उपचार का अधिकार 4. अनुच्छेद-23 से 24
     

    A) A-2, B-1, C-4, D-3

    B) A-3, B-4, C-1, D-2

    C) A-2, B-4, C-3, D-1

    D) A-4, B-3, C-2, D-1

    Correct Answer: B

    Solution :

    व्याख्याः
    मौलिक अधिकार अनुच्छेद
    1. समता या समानता का अधिकार अनुच्छेद -14 से 18
    2, स्वतंत्रता का अधिकार अनुच्छेद-19 से 22
    3, शोषण के विरुद्ध अधिकार अनुच्छेद-23 से 24
    4. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार अनुच्छेद-25 से 28
    5. संस्कृति और शिक्षा का अधिकार अनुच्छेद-29 से 30
    6. सम्पत्ति का अधिकार अनुच्छेद-31
    7. संवैधिानिक उपचारों अनुच्छेद-32
     


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner