Super Exam Indian Polity and Civics Fundamental Rights and Duties Question Bank मूल अधिकार

  • question_answer
    आपातकाल की घोषणा होते ही, कौन-सा अनुच्छेद स्वतः ही निरस्त हो जाता है?

    A) अनुच्छेद-14

    B) अनुच्छेद-19

    C) अनुच्छेद-21

    D) अनुच्छेद-33

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - अनुच्छेद-19         व्याख्या - भारतीय संविधान का अनुच्छेद-19 वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को संरक्षण प्रदान करता है परन्तु आपातकाल की घोषणा होते ही अनुच्छेद-19 के तहत प्राप्त सभी प्रकार की स्वतंत्रताएं समाप्त हो जाती हैं। लेकिन आपातकाल के समय संविधान का अनुच्छेद-20 और 21 के अंतर्गत प्राप्त स्वतंत्रता एवं अधिकार अपने मूल रूप में बने रहते है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner