Super Exam Biology Human Health And Disease / मानव स्वास्थ्य और रोग Question Bank मानव स्वास्थ्य, रोग एवं उपचार

  • question_answer
    एड्स विषाणु में होता है     (BPSC 1996, 2018,UPPCS1993, 2008, 2010, 2011, 2013, UKPSC 2007)

    A) DNA- प्रोटीन

    B) RNA+DNA

    C) RNA+ प्रोटीन

    D) केवल DNA

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - RNA+ प्रोटीन
    व्याख्या - एड्स शब्द उपार्जित प्रतिरक्षा न्यूनता संलक्षण (AIDS-Acquired immune deficiency syndrome) के लिए प्रयुक्त होता है। इसका अर्थ है प्रतिरक्षा तंत्र की न्यूनता, जो व्यक्ति के जीवनकाल में उपार्जित होती है और जो इस बात का संकेत है कि यह न्यूनता कोर्इ जन्मजात रोग नहीं है। एड्स का सबसे पहले 1981 में पता चला और जो लगभग पिछले 25 वषोर्ं में सारे विश्व में फैल गया है। एड्स एक विषाणु रोग है जो मानव में प्रतिरक्षा न्यूनता विषाणु (HIV- human immune deficiency virus) के कारण होता है। एचआर्इवी विषाणुओं के उस समूह में आता है जिसे पश्चविषाणु (Retrovirus) कहते हैं जिनमें आरएनए जीनोम को ढकने वाला प्रोटीन आवरण होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner