Super Exam Biology Respiratory System / श्वसन प्रणाली Question Bank मानव श्वसन तंत्र

  • question_answer
                    निम्नलिखित में से कौन-सा जैवरूपांतरण मानव शरीर को अधिकतम ऊर्जा प्रदान करता है?                     (UPPCS 2015, 2016)

    A) ADP \[\to \]AMP

    B)       ATP \[\to \] ADP

    C) ADP \[\to \] ATP

    D)        AMP \[\to \]ADP

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - ATP \[\to \] ADP
    व्याख्या - मानव शरीर में ऊर्जा भोजन के पाचन, अवशोषण से कोशिकाओं में ऊर्जा. उत्पादन के लिए ऑक्सीकरण विघटन (Oxidation Degradation) से संबंधित अर्थात अपचयी अभिक्रियाओं को संयुक्त रूप से कोशिकीय श्वसन कहते हैं। इस क्रिया के फलस्वरूप ऊर्जा ए.टी.पी. के रूप में उत्पादित होती है एवं उसके पश्चात ऑक्सीकरण से रासायनिक यौगिक एडिनोसीन ट्राइफॉस्फेट (ATP) के विघटन से प्राप्त होती है। ATP के जल अपघटन के फलस्वरूप एडिनोसीन डाइफॉस्फेट (ADP) तथा अकार्बनिक फॉस्फेट (Pi) का निर्माण होता है तथा सम्पूर्ण प्रक्रिया में ऊर्जा मुक्त होती है। \[ATP+{{H}_{2}}O\to ADP+Pi+Energy\] जो शरीर के ऊतकों जैसे मांसपेशियों, अंगों द्वारा प्रयोग की जा सकती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner