Super Exam Biology Respiratory System / श्वसन प्रणाली Question Bank मानव श्वसन तंत्र

  • question_answer
    ऑक्सीजन की उपस्थिति में ऊर्जा निर्मुक्त होने के साथ ग्लूकोज के कार्बन डाइ-ऑक्साइड एवं जल में पूर्ण रूपान्तरण होने को कहते हैं- (UPSC1998,MHPSC2014)

    A) वायवीय श्वसन

    B)        अवायवीय श्वसन

    C) ग्लाइकोलिसिस

    D)                        जल-अपघटन

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - वायवीय श्वसन
    व्याख्या - वायवीय श्वसन - इसमें ऑक्सीजन की उपस्थित में ग्लूकोज का पूर्ण ऑक्सीकरण \[C{{O}_{2}}\]तथा जल में हो जाता है। \[{{C}_{6}}{{H}_{12}}{{O}_{6}}+6\ {{O}_{2}}\to 6\ C{{O}_{2}}+6\ {{H}_{2}}O+686\ Kcal\]ऊर्जा  अवायवीय श्वसन - इसमें ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में कार्बनिक यौगिकों का एन्जाइमों द्वारा नियन्त्रित अपूर्ण विखंडन होता है। इसमें कम मात्रा में ऊर्जा प्राप्त होती है।
    \[{{C}_{6}}{{H}_{12}}{{O}_{6}}+\to 2{{C}_{2}}{{H}_{5}}OH+6C{{O}_{2}}+56Kcal\]
    ग्लाइकोलाइसिस - इस प्रक्रिया में ग्लूकोस के एक अणु के टूटने से पाइरुविक अम्ल के दो अणुओं का निर्माण होता है। जल-अपघटन कोर्इ भी पदार्थ जल की उपस्थित में अपने अपघटकों में परिवर्तित हो जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner