Super Exam General Studies Sculpture in India / भारत में मूर्तिकला Question Bank मध्यकालीन भारत में मूर्तिकला (मूर्तिकला भाग 2)

  • question_answer
    पालकालीन मूर्तिकला के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें -
    1. पालकालीन मूर्तियां में तिथियों का उल्लेख है।
    2. पालकालीन मूर्तियों में केवल हिन्दू देवी देवताओं को स्थान मिल सका है। उपरोक्त में से सत्य कथनों का चुनाव करें

    A) केवल 1

    B) केवल 2

    C) 1 और 2

    D) न तो 1 न ही 2

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - केवल 1
    व्याख्या - कथन 1 सत्य है।पाल मूर्तियां लेखयुक्त हैं और उनमें तिथियां भी दी गई हैं। कथन 2 असत्य है, क्योंकि पालों द्वारा बौद्ध, जैन और ब्राम्हण सभी धर्मों की मूर्तियों उकेरी गई है। हलाकि पाल शैली में तंत्र से प्रभावित बौद्ध देवी-देवताओं का सर्वाधिक लक्षण अंकित मिलता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner