Super Exam General Studies Sculpture in India / भारत में मूर्तिकला Question Bank मध्यकालीन भारत में मूर्तिकला (मूर्तिकला भाग 2)

  • question_answer
    प्रसिद्ध नटराज की कांसे की मूर्ति किस काल से सम्बन्धित है?

    A) राष्ट्रकूट

    B) पाल

    C) चोल

    D) चंदेल

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - चोल
    व्याख्या - चोल काल में नटराज की कांस्य प्रतिमा सर्वोत्कृष्ट है, इसे चोल कला का सांस्कृतिक निकष कहा जाता है । चोल काल को दक्षिण भारतीय कला का स्वर्ण युग कहा जाता है।
    ऊपरी बाएं हाथ में शाश्वत अग्नि - विनाश का प्रतीक है। विनाश सृष्टि का अग्रगामी है और सृजन का अपरिहार्य प्रतिरूप है।
    दाहिने हाथ में डमरू - यह सृजन की ध्वनि का प्रतीक है। संसार की सभी कृतियां डमरू की महान ध्वनि से ही सृजित हुई हैं।
    शिव के बांह के चारों ओर सांप लिपटा होना - सांप कुंडलिनी शक्ति का प्रतीक है। अगर इस शक्ति को जगाया जाए तो मनुष्य सच्ची चेतना को प्राप्त कर सकता है।
    बौने व्यक्ति के ऊपर तांडव - बौना अज्ञानता और एक-एक अज्ञानी व्यक्ति के अहंकार का प्रतीक है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner