Super Exam General Studies Language and Literature / भाषा और साहित्य Question Bank भारतीय साहित्यिक प्रवृत्तियां

  • question_answer
    कालिदास की किस रचना में राजा पुरुरवा एवं अप्सरा उर्वशी की प्रेम कथा का वर्णन है ?

    A) मेघदूत                                      

    B) रघुवंशम्

    C) विक्रमोर्वशीयम्                           

    D) ऋतुसंहार

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - विक्रमोर्वशीयम्
    व्याख्या - विक्रमोर्वशीयम् एक रहस्यों भरा नाटक है। इसमें राजा पुरूरवा इंद्रलोक की अप्सरा उर्वशी से प्रेम करने लगते हैं। पुरूरवा के प्रेम को देखकर उर्वशी भी उनसे प्रेम करने लगती है। इंद्र की सभा में जब उर्वशी नृत्य करने जाती है तो पुरूरवा से प्रेम के कारण वह वहां अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है। इससे इंद्र गुस्से में उसे श्रापित कर धरती पर भेज देते हैं। हालांकि, उसका प्रेमी अगर उससे होने वाले पुत्र को देख ले तो वह फिर स्वर्ग लौट सकेगी। विक्रमोर्वशीयम् काव्यगत सौंदर्य और शिल्प से भरपूर है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner