Super Exam General Studies Language and Literature / भाषा और साहित्य Question Bank भारतीय साहित्यिक प्रवृत्तियां

  • question_answer
    “मिलिंदपन्हो” साहित्य की किस विधा से सम्बंधित है?                                      (UPPSC 2006)

    A) संस्कृत नाटक है                         

    B) जैनवृतांत है

    C) पाली ग्रंथ है

    D)                               फारसी महाकाव्य है

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - पाली ग्रंथ है
    व्याख्या - मिलिंदपन्हो पाली भाषा में लिखा गया बौद्ध साहित्य का महत्वपूर्ण ग्रन्थ है, जिसमें नागसेन और राजा मिलिंद के बीच के प्रश्न- उत्तर का लेखा जोखा है। सम्राट मिनांडर और नागसेन का यह प्रसिद्ध संवाद सागलपुर (वर्तमान स्यालकोट) मे हुआ था जो उस समय सम्राट मिनांडर की राजधानी थी । इस ग्रंथ मे राजा मिनांडर ने भिक्षु नागसेन से अनेक ऐसे प्रश्न पूछे हैं जो सीधे मनुष्य के मनोविज्ञान से संबध रखते है
    टिप्पणी - इस ग्रंथ का दूसरा और तीसरा वर्ग मनोविज्ञान से भरा हुआ है जिनमें सात विवेक और ज्ञान विषयक प्रश्न एंव उत्तर के अतिरिक्त शील, श्रद्धा , वीर्य, स्मृति, समाधि एंव ज्ञान की पहचान पर चर्चा है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner