Super Exam General Studies Martial Arts and Sports / मार्शल आर्ट्स एवं खेल Question Bank भारतीय युद्ध कला एवं खेल

  • question_answer
    निम्न कथनों पर विचार करें -
    1. महावीर स्वामी जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक हैं।
    2. महावीर के बचपन का नाम ‘वर्धमान’ था। उपरोक्त में से सत्य कथनों का चुनाव करें

    A) केवल 1                    

    B) केवल 2

    C) 1 और 2                   

    D) न तो 1 न ही 2

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - 1 और 2
    व्याख्या - महावीर जैन धर्म में वर्तमान अवसर्पिणी काल के चौबीसवें तीर्थकर है। महावीर को ‘वर्धमान’, वीर’, ‘अतिवीर’ और ‘सन्मति’ भी कहा जाता है। जैन धर्म के अंतिम तीर्थकर भगवान महावीर को जैन धर्म का वास्तविक संस्थापक माना जाता है। यद्यपि कई विद्वान मानते हैं कि जैन धर्म का कोई संस्थापक नहीं है। जैन धर्म आदि में था और अन्त में भी रहेगा, वो अनंत, अमर है। महावीर की माता का नाम ‘त्रिशला देवी’ और पिता का नाम “सिद्धार्थ’ था। बचपन में महावीर का नाम ‘वर्धमान’ था, लेकिन बाल्यकाल से ही यह साहसी, तेजस्वी, ज्ञान पिपासु और अत्यंत बलशाली होने के कारण ‘महावीर’ कहलाए। भगवान महावीर ने अपनी इन्द्रियों को जीत लिया था, जिस कारण इन्हें ‘जीतेंद्र’ भी कहा जाता है। कलिंग नरेश की कन्या ‘यशोदा’ से महावीर का विवाह हुआ। किंतु 30 वर्ष की उम्र में अपने ज्येष्ठबंधु की आज्ञा लेकर इन्होंने घर-बार छोड़ दिया और तपस्या करके ‘कैवल्य ज्ञान’ प्राप्त किया।
    विशेष- महावीर स्वामी काजन्म एक राजसी क्षत्रिय परिवार में हुआ, किन्तु इनके जन्म वर्ष को लेकर व्यापक मतभिन्नता है। प्रारम्भिक स्रोतों में महावीर स्वामी का जन्म 540 ईसापूर्व ही बताया जाता रहा है, किन्तु 540 ई.पू. माने जाने में महावीर स्वामी, गौतम बुद्ध से आयु में छोटे हो जाते हैं। अत: नवीनतम शोधों में (NCERT में भी) भगवान महावीर का जन्मवर्ष 599 ईसापूर्व माना जाने लगा है और उनका कुल जीवनकाल 72 वर्ष रहा है, अत: इस स्थिति में महावीर स्वामी की द्य मृत्यवर्ष 527 ई.पू. है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner