Super Exam General Studies Architecture / वास्तु-कला Question Bank भारत सरकार से संबंधित भवन वास्तुकला (स्थापत्य कला भाग 8)

  • question_answer
    लोक सभा कक्ष का आकार है?

    A) अर्ध – वृत्ताकार

    B) आयताकार

    C) वर्गाकार

    D) अर्द्ध - वर्गाकर

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - अर्ध - वृत्ताकार
    व्याख्या - लोक सभा कक्ष का आकार अर्द्ध-वृत्ताकार है जिसका फ्लोर एरिया लगभग 4800 वर्गफुट है। अध्यक्ष पीठ डायमीटर के केन्द्र में ऊंचे प्लेटफार्म पर बनाया गया है जो अर्द्ध-वृत्त के दोनों छोरों से जुड़े हैं। अध्यक्ष की पीठ के ठीक ऊपर लकड़ी से बने पैनल पर जिसका मूल अभिकल्प एक प्रसिद्ध वास्तुकार सर इरबर्ट बेकर द्वारा तैयार किया गया था, बिजली की रोशनी से युक्त संस्कृत भाषा में लिखित आदर्श वाक्य अंकित है। अध्यक्षपीठ की दाहिनी ओर आधिकारिक दीर्घा है जो उन अधिकारियों के उपयोग के लिए होता है जिन्हें सभा की कार्यवाही के संबंध में मंत्रियों के साथ उपस्थित होना पड़ता है। अध्यक्षपीठ के बायीं ओर एक विशेष बॉक्स होता है जो राष्ट्रपति, राज्यों के राज्यपाल, विदेशी राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्षों और प्रधानमंत्रियों के परिवार के सदस्यों व अतिथिगण एवं अध्यक्ष के विवेकाधीन अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों के लिए आरक्षित होता है ।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner