Super Exam General Studies Architecture / वास्तु-कला Question Bank भारत सरकार से संबंधित भवन वास्तुकला (स्थापत्य कला भाग 8)

  • question_answer
    राष्ट्रपति भवन के मुख्य वास्तुकार कौन थे?

    A) एडविन लुटियंस

    B) सुनीता कोहली

    C) चाल्र्स कोरिया

    D) इनमें से कोई नहीं

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - एडविन लुटियंस
    व्याख्या - राष्ट्रपति भवन या राष्ट्रपति महल दिल्ली का एक महत्वपूर्ण स्मारक हैं। इस भवन की इंपीरियल वास्तुकला लुटियंस और बेकर से प्रेरित थी और इसे ब्रिटिश शासन के दौरान भारत के वाइसराय और गवर्नर जनरल के निवास के रूप में बनाया गया था। सन 1950 तक इसे वाइसरॉय हाउस बोला जाता था।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner