Super Exam General Studies Painting / चित्रकला Question Bank भारत में भित्ति चित्रकला (चित्रकला भाग 2)

  • question_answer
    अजंता गुफा चित्रकारी के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें
    1. अजंता गुफाओं की छतों में किसी भी तरह की चित्रकारी नहीं है।
    2. “लड़ता हुआ हाथी” का चित्र गुफा संख्या 16 में है। उपरोक्त में से सत्य कथनों का चुनाव करें

    A) केवल 1

    B) केवल 2

    C) 1 और 2

    D) न तो 1 न ही 2

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - न तो 1 न ही 2
    व्याख्या - अजंता गुफाओं की छतों में भी उत्कृष्ट कोटी की चित्रकारी की गई है। छत पर सजावट का एक उदाहरण गुफा 17 में मिलता है तथा इसका संबंध लगभग छठी शताब्दी ईसवी सन् से है। लड़ता हुआ हाथी’ इसी प्रकार की सजावटी चित्रकला से है तथा इसे विस्तार से देखा जा सकता है। यह असाधारण हाथी जीवित शरीर के उत्तम चित्रण का निरूपण करता है जो गौरवपूर्ण संचलन तथा रेखीय लयबद्धता सहित उस पशु के प्रति नैसर्गिक है और इसे संभवत: कला की एक सर्वोत्तम कृति के रूप में कहा जा सकता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner