Super Exam General Studies Painting / चित्रकला Question Bank भारत में भित्ति चित्रकला (चित्रकला भाग 2)

  • question_answer
    बाघ की कुल 9 गुफाओं में से कितनी गुफाओं में भित्तिचित्र उपलब्ध हैं ?

    A) 8

    B) 4

    C) 7

    D) इनमें से कोई नहीं

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - 7
    व्याख्या - बाघ गुफाएं मध्यप्रदेश के धार जिले के समीप स्थित है। बाघ गुफा में अजंता की गुफाओं के समान पेंटिंग और मूर्तियां रखी हुई हैं, जो अलौकिक सादृश्य प्रदान करते हैं । बाघ में गुफाओ की संख्या है जिनमें 7 गुफाओ में चित्र हैं।
    टिप्पणी - बाघ गुफाओ को अजन्ता गुफा के संख्या 1 एवं 2 के समकालीन माना जाता है। इन गुफाओ का निर्माण काल पांचवी सदी से सातवी सदी के मध्य हुआ है। यह गुफा, भित्ति चित्रों के लिए खासी प्रसिद्ध है, धार की गुफा पूरे भारत में चट्टान में की गई खुदाई का सबसे बड़ा उदाहरण है, जिसे वास्तुकला का अद्भुत नमूना माना जाता है।
    विशेष - बाघ गुफा के चित्रों का विषय मनुष्य के लौकिक जीवन से सम्बन्धित है। यहां से प्राप्त संगीत एवं नृत्य के चित्र सर्वाधिक आर्कषक हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner