Super Exam Economics Government Budget And The Economy / सरकार का बजट और अर्थव्यवस्था Question Bank भारत की कर व्यवस्था, बजट एवं राजकोषीय नीति

  • question_answer
    निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
    1. पिछले दशक में भारत के GDP के प्रतिशत के रूप में कर-राजस्व में सतत वृद्धि हुई है।
    2. पिछले दशक में भारत के GDP के प्रतिशत के रूप राजकोषीय घाटे में सतत वृद्धि हुई है।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

    A)  केवल 1   

    B)         केवल 2

    C)  1 और 2 दोनों           

    D)         न तो 1 न ही 2

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर-
    व्याख्या-
    राजकोषीय घाटा(GDP) GDP प्रतिशत के रूप में कर राजस्व प्रतिशत में
    वर्ष  प्रतिशत वर्ष çfr'kr
    2008-09 6.0% 2007-08 11.9%
    09-10 6.5% 08-09 10.8%
    10-11 4.8% 09-10 9.6%
    11-12 5.9% 10-11 10.1%
    12-13 4.9% 11-12 10.2%
    13-14 4.5% 12-13 10.4%
    14-15 4.1% 13-14 10.1%
    15-16 3.9% 14-15 10.0%
    16-17 5.5% 15-16 10.6%
    17-18 3.5%
    18-19 3.4% 18-19 11.9%
    19-20 3.3% 19-20 11.7%
    उपर्युक्त आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि विगत वर्षों के कर राजस्व तथा राजकोषीय घाटे दोनों में ही उतार-चढ़ाव रहा है। वर्ष 2008-09 में राजकोषीय घाटा जीडीपी के 6.0%  था, वह बढ़कर वर्ष 2009-10 में 6.5% हो गया। वर्ष 2010-11 में यह कम होकर 4.8% रह गया। उपर्युक्त आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि न तो कथन (1) और न ही कथन (2) सही है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner