Super Exam Economics Banking System Question Bank बैंकिंग तंत्र एवं कैशलेस इकोनॉमी

  • question_answer
    भारत में वाणिज्यिक बैंक की परिसम्पत्ति में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं है?

    A) अग्रिम      

    B) जमा

    C) निवेश       

    D) माँग तथा अल्प सूचना मुद्रा

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर-जमा
    व्याख्या-भारत में किसी वाणिज्यिक बैंक की परिसम्पत्ति ण् में जमा को शामिल नहीं किया जाता। वाणिज्यिक बैंक की परिसम्पत्ति को चार वर्ग में विभाजित किया जाता है
    1. भौतिक परिसम्पत्ति- इसमें बैंक के स्वामित्व वाली भूमि, फर्नीचर, भवन आदि आते हैं जिन्हें मामूली संपत्ति कहा जाता है।
    2. नकदी- जिसका दिन में लेन-देन किया जाता है, जैसे- नकद निकासी एवं चैक प्रोसेसिंग।
    3. ऋण पर ब्याज राशि- ब्याज राशि किसी भी बैंक की प्रमुख परिसम्पत्ति होती है और इसी से बैंक अधिक सम्पत्ति अर्जित करते हैं।
    4. निवेश- इसमें सरकारी प्रतिभूतियों की माँग तथा अल्प सूचनाए मुद्रा ट्रेजरी बिल आदि शामिल होते हैं। 


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner