Super Exam Biology Sexual Reproduction in Flowering Plant / फूलों के पौधों में यौन प्रजनन Question Bank पुष्पीय पादपों में प्रजनन

  • question_answer
    भ्रूण किसमें मिलता है?                         (BPSC 2011)

    A) फूल                         

    B) पर्ण

    C) बीज                         

    D) कली

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - बीज
    व्याख्या - पौधों में भ्रूण, बीज में मिलता है। अंकुरण प्रक्रिया के फलस्वरूप भ्रूण, बीज से बाहर आता है।
    फल एवं बीज निर्माण के दौरान होने वाले परिवर्तन
    प्रारंभिक संरचना विकसित होने वाली संरचना का
    अंडाशय(Ovary) अंडाशय भित्ति (Ovary Wall) फल (Fruit) - फलभित्ति (Pericarp),बाह्य फलभित्ति (Epicarp),मध्य फलभित्ति (Mesocarp), अंत: फल भित्ति (Endocarp)
    बीजाण्ड (Ovule)- बीजाण्डवृंत (Funiculus) हायलम,बीजाण्डद्वार (Micropyle) अध्यावरण (Integument)- [(i) बाह्य अध्यावरण (Inner Integument)] भ्रूण, की सहायक कोशिकायें (Synergids), अण्ड कोशिका (Egg), ध्रुवीय कोशिका (Polar Cell) प्रतिमुख कोशिकाये (Antipodal Cell) बीजाण्डकाय (Nucleus)  बीज(Seed),फलवृन्त(Funicle),हाइलम,भ्रूणद्वार (Micropyle),बीजावरण/बीजचोल (Seed Coat)- (i) बाह्य बीजावरण (ii) बीजावरण (Tageman), विघटित (Degenerate) जायगोट तथा उससे भ्रूण, त्रिसंयोजन पश्चात् भ्रूणपोष, विघटित (Degenerate) परिभ्रूणपोष (Perisperm) बीजाण्डकाय निषेचन बचने की स्थिति में ही लागू )


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner