Super Exam Chemistry Environmental Chemistry / पर्यावरणीय रसायन Question Bank पर्यावरणीय रसायन

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-सा वायु का अकार्बनिक गैसीय प्रदूषक हैं?                              (RPSC 2013)

    A) फॉस्जीन

    B) हाइड्रोजन सायनाइड

    C) हाइड्रोजन सल्फाइड

    D) मीथेन

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर- हाइड्रोजन सल्फाइड
    व्याख्या- हाइड्रोजन सल्फाइड (\[{{H}_{2}}S\]) वायु का अकार्बनिक गैसीय प्रदूषक है। इसके अलावा अकार्बनिक गैसीय प्रदूषक हैंकार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्स ऑक्साइड तथा नाइट्रोजन डाइऑक्साइड होते हैं, जबकि फॉस्जीन (कर्बोनिलक्लोराइड \[COC{{l}_{2}}\]या \[CC{{l}_{2}}O\]), हाइड्रोजन सायनाइड (HCN), मीथेन कार्बनिक प्रकृति के होते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner