Super Exam General Studies Sculpture in India / भारत में मूर्तिकला Question Bank प्राचीन भारत में मूर्तिकला (मूर्तिकला भाग 1)

  • question_answer
    निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें अशोक का नाम उल्लेख हुआ है ?(BPSC 2003)

    A) गुर्जरा में

    B) अहरौरा में

    C) ब्रह्मगिरी में

    D) सारनाथ में

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - गुर्जरा में
    व्याख्या - मध्यप्रदेश के गुर्जरा नामक स्थान से 1924 ईस्वी मे सम्राट अशोक का एक शिलालेख प्राप्त हुआ था । जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है । सम्राट अशोक के अब तक के प्राप्त अभिलेखों मे या धर्मलिपियों में केवल मास्की के अभिलेख में ही अशोक का नाम देवनामप्रिय की उपाधि के साथ मिला था । शेष मे सर्वत्र केवल देवनामप्रिय दर्शी की उपाधि का ही उल्लेख है नाम का नहीं ।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner