Super Exam Biology Plant Growth and Development / पौधे की वृद्धि और विकास Question Bank पादप पोषण, वृद्धि एवं परिवर्द्धन

  • question_answer
    सेबों को सामान्यत: मोम लगे कागज में लपेट कर रखा जाता हैं-                               (ASAM PSC 2009)

    A) सूर्य के प्रकाश को रोकने के लिए ताकि उनके रंग में परिवर्तन न आ जाए

    B) (b)\[{{O}_{2}}\]के प्रवेश को रोककर वायवीय श्वसन के होने को रोकता है

    C) क्षति के दौरान ऐथिलीन निर्माण को रोकता है

    D) सेव अधिक आकर्षक दिखार्इ दें।

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - (b)\[{{O}_{2}}\]के प्रवेश को रोककर वायवीय श्वसन के होने को रोकता है
    व्याख्या - सेबों को सामान्यत: मोम लगे कागज में लपेट कर रखने के प्रमुख कारण-ऑक्सीजन का प्रवेश रोकना जिससे ऑक्सी श्वसन नही होगा
    · चोट लगने से ऐथिलीन का निर्माण रुकना।
    · सूर्य की रोशनी से रंग बदलने को रोकना।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner