Super Exam Biology Getting to know Plants / पौधों को जानना Question Bank पादप जगत एवं पुष्पीय पादप

  • question_answer
      निम्नलिखित में से कौन-सी औषधीय फसल है?                  (MPPSC 2018)

    A) गन्ना                                        

    B) घृतकुमारी

    C) कपास                      

    D) महुआ

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - घृतकुमारी
    व्याख्या - घृतकुमारी या एलोवेरा एक औषधीय फसल है। यह रक्त में शुगर लेवेल को नियंत्रित रखता है। यह खून की कमी को दूर करता है तथा शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। जलने, कटने पर, अंदरूनी चोटों पर एलोवेरा अपने एंटी बैक्टेरिया और एंटी फंगल गुण के कारण घाव को जल्दी ठीक करता है। गन्ना तथा कपास नकदी फसलें हैं। महुआ (Madhuca longifolia) एक ऊष्णकटिबंधीय वृक्ष है जो भारत के मैदानी क्षेत्रों में पाया जाता है इसके फल से तेल तथा इसके फूल से शराब बनार्इ जाती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner