Super Exam Biology The Digestive System / पाचन तंत्र Question Bank पाचन तंत्र एवं विटामिन

  • question_answer
      मानव तन्त्र में निम्नलिखित में से कौन-सा एक पाचक एन्जाइम नहीं है?       (UPSC2007)

    A) ट्रिप्सिन     

    B) गैस्ट्रिन

    C) टायलिन    

    D) पेप्सिन

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - गैस्ट्रिन
    व्याख्या - गैस्ट्रिन एक पेप्टाइड हार्मोन है जो पेट के पा​र्श्वका कोशिकाओं द्वारा गैस्ट्रिक एसिड (HCl) के स्राव को उत्तेजित करता है और गैस्ट्रिक गतिशीलता में सहायक होता है। यह  G-कोशिकाओं द्वारा पेट, ग्रहणी और अग्न्याशय के पाइलोरिक एंट्रम में स्त्रावित किया जाता है। जबकि ट्रिप्सिन, टॉयलिन तथा पेप्सिन पाचन एन्जाइम्स हैं, जिनका स्राव क्रमश: - अग्नाशय, लारग्रन्थि तथा आमाशय द्वारा किया जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner