Super Exam Economics Poverty as a Challenge / एक चुनौती के रूप में गरीबी Question Bank निर्धनता एवं बेरोजगारी

  • question_answer
    जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (DRDAs) भारत में ग्रामीण निर्धनता को कम करने में कैसे मदद करते हैं?
    1. DRDAs देश के कुछ विनिर्दिष्ट पिछड़े क्षेत्रों में पंचायती राज संस्थाओं के रूप में कार्य करते हैं। 
    2. DRDAs विनिर्दिष्ट क्षेत्रों में पंचायती राज संस्थाओं के रूप में कार्य करते हैं।
    3. DRDAs निर्धनतारोधी कार्यक्रमों में प्रभावी कार्यान्वयन हेतु अंतरक्षेत्रीय (इंटर-सेक्टोरल) तथा अंतरविभागीय समन्वयन और सहयोग सुरक्षित करते हैं।
    4. DRDAs निर्धनतारोधी कार्यक्रमों के लिए मिले कोष पर निगरानी रखते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि उनका प्रभावी उपयोग हो।
    उपर्युक्त में से कौन-सा से कथन सही है।

    A)  केवल 1, 2 और 3

    B)         केवल 3 और 4

    C)  केवल 4   

    D)         1, 2, 3 और 4

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर- केवल 3 और 4
    व्याख्या-जिला ग्रामीण विकास अभिकरण का प्रमुख कार्य निर्धनतारोधी कार्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु अंतरक्षेत्रीय तथा अंतर विभागीय समन्वयन और सहयोग सुरक्षित करना है। ये निर्धनतारोधी कार्यक्रमों के लिए मिले कोष पर निगरानी रखते है और यह सुनिश्चित करते हैं कि उनका प्रभावी उपयोग हो।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner