Super Exam Economics Poverty as a Challenge / एक चुनौती के रूप में गरीबी Question Bank निर्धनता एवं बेरोजगारी

  • question_answer
    स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना का आरंभ वर्ष है

    A)  वर्ष 1992

    B)         वर्ष 1999

    C)  वर्ष 2000

    D)         वर्ष 2005

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर- वर्ष 1999
    व्याख्या-अप्रैल 1999 में भारत सरकार द्वारा स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना आरंभ की गई जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त निर्धनता को दूर करना था।
    · समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम एवं स्वरोजगार के लिए ग्रामीण युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम योजनाओं 3 को इसी योजना में विलय कर दिया गया है।
    · इस योजना के अंतर्गत गांवों में भारी संख्या में छोटे-छोटे उद्यमों की स्थापना की गई थी।
    वर्ष 2011-12 में SGSY को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में पुनर्योजित कर दिया गया है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner