Super Exam Economics Poverty as a Challenge / एक चुनौती के रूप में गरीबी Question Bank निर्धनता एवं बेरोजगारी

  • question_answer
    गरीबी रेखा निकालने के लिए कौन-सा तरीका उपयोग में नहीं लाया जाता है?

    A)  प्रति व्यक्ति औसत आय              

    B)  भोजन में कैलोरी

    C)  एच. सी. आर.           

    D)         साक्षरता

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर- साक्षरता
    व्याख्या-गरीबी रेखा आंकलन के लिए साक्षरता का उपयोग नहीं किया जाता है। प्रति व्यक्ति आय, भोजन में कैलोरी एच. सी. आर. का उपयोग गरीबी के आंकलन के लिए किया जाता है। निर्धनता के आंकलन के लिए सामान्य विधि आम विधि अथवा उपभोग स्तरों पर आधारित है। भारत में निर्धनता रेखा का निर्धारण करते समय जीवन-निर्वाह के लिए आवश्यकता, कपड़ों, जूतों, ईंधन, प्रकाश और शैक्षिक खर्च, चिकित्सा संबंधी आवश्यकताओं आदि को प्रमुख माना गया है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner