Banking Reasoning Decision Making Question Bank निर्णयन

  • question_answer
    एक उपभोक्ता उत्पाद कं. X Y Z लि. की शहर ‘M’ के डीलरशिप के लिए निम्नलिखित शर्ते हैं। व्यक्ति को-
    (i) विज्ञान स्नातक 60% और अधिक अंकों के साथ अथवा किसी अन्य विषय से 45% अंकों के साथ स्नातक।
    (ii) 30 जून 1998 को 30 वर्ष से अधिक नहीं
    (iii) उपभोक्ता उत्पाद की मार्केटिंग व सेल्स का 5 वर्षीय अनुभव
    (iv) रु. 50,000/- एक किश्त से जमा करें।
    (v) शहर का कम से कम 8 वर्षो से निवासी हो।
    (vi) राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।
    यद्यपि यदि एक व्यक्ति सारी शर्ते पूरी करता है सिवाय-
    [a] (iii) के लेकिन मार्केटिंग या सेल्स का डिप्लोमा/डिग्री रखता है और मार्केटिंग सेल्स का 3 वर्ष का अनुभव हो तो उसे उप महा प्रबन्धक को भेजा जा सकता है। (उ. म. प्र.)
    [b] (iv) लेकिन अधिकतम 5 किश्तों में भुगतान कर सकता हो तो मामला सहा. महाप्रबन्धक (सहा. म.प्र.) को भेजा जाए।
    [c] (v) के लेकिन शहर ‘M’ का विगत 5 वर्षो (कम से कम) से निवासी है तो संयुक्त महाप्रबन्धक (सं. म. प्र.) को भेजा जाए।
    [d] (vi) के, लेकिन मार्केटिंग व सेल्स की प्रोफेशनल वर्ग का सदस्य हो तो मामला अतिरिक्त महाप्रबन्धक को भेजा जाएगा। (अति. मं.प्र.)
    उपर्युक्त शर्तो व प्रश्नों में दी गर्इ जानकारी के आधार पर अपना निर्णय लीजिए। आपको किसी बात की पूर्वधारणा नहीं करनी चाहिए। यदि जानकारी निर्णय लेने के लिए पूरी न हो तो ‘जानकारी अधूरी है’ उत्तर दीजिए। सभी मामले आपको 1 जुलार्इ, 1998 को दिए गए हैं।
    महेश भट्ट का जन्म 5 जून 1969 को हुआ और वह पिछले 10 वर्षों से शहर में रह रहा है। उसे वाणिज्य स्नातक व परास्नातक क्रमश: 52% व 43% अंको के साथ पास किया है। उसे पिछले 7 वर्षों में सर्वोच्च प्रदर्शन, उपभोक्ता उत्पाद के क्षेत्र में, का अवार्ड सर्वोच्च मार्केटिंग मैनेजर अवार्ड दिया गया है। वह आर्थिक विषमता के दौर से गुजर रहा है। अत: वह सारी राशि का भुगतान एक किश्त में नहीं बल्कि चार किश्तों में कर सकता है। वह शहर की मार्केटिंग फोरम का अध्यक्ष है।

    A) योग्य-चयनित                            

    B) अयोग्य

    C) सं. म. प्र. को भेजा जाए

    D) सहा. म. प्र. को भेजा जाए

    E) उ. म. प्र. को भेजा जाए

    Correct Answer: E

    Solution :

                             


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner