Banking Reasoning Decision Making Question Bank निर्णयन

  • question_answer
    एक उपभोक्ता उत्पाद कं. X Y Z लि. की शहर ‘M’ के डीलरशिप के लिए निम्नलिखित शर्ते हैं। व्यक्ति को-
    (i) विज्ञान स्नातक 60% और अधिक अंकों के साथ अथवा किसी अन्य विषय से 45% अंकों के साथ स्नातक।
    (ii) 30 जून 1998 को 30 वर्ष से अधिक नहीं
    (iii) उपभोक्ता उत्पाद की मार्केटिंग व सेल्स का 5 वर्षीय अनुभव
    (iv) रु. 50,000/- एक किश्त से जमा करें।
    (v) शहर का कम से कम 8 वर्षो से निवासी हो।
    (vi) राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।
    यद्यपि यदि एक व्यक्ति सारी शर्ते पूरी करता है सिवाय-
    [a] (iii) के लेकिन मार्केटिंग या सेल्स का डिप्लोमा/डिग्री रखता है और मार्केटिंग सेल्स का 3 वर्ष का अनुभव हो तो उसे उप महा प्रबन्धक को भेजा जा सकता है। (उ. म. प्र.)
    [b] (iv) लेकिन अधिकतम 5 किश्तों में भुगतान कर सकता हो तो मामला सहा. महाप्रबन्धक (सहा. म.प्र.) को भेजा जाए।
    [c] (v) के लेकिन शहर ‘M’ का विगत 5 वर्षो (कम से कम) से निवासी है तो संयुक्त महाप्रबन्धक (सं. म. प्र.) को भेजा जाए।
    [d] (vi) के, लेकिन मार्केटिंग व सेल्स की प्रोफेशनल वर्ग का सदस्य हो तो मामला अतिरिक्त महाप्रबन्धक को भेजा जाएगा। (अति. मं.प्र.)
    उपर्युक्त शर्तो व प्रश्नों में दी गर्इ जानकारी के आधार पर अपना निर्णय लीजिए। आपको किसी बात की पूर्वधारणा नहीं करनी चाहिए। यदि जानकारी निर्णय लेने के लिए पूरी न हो तो ‘जानकारी अधूरी है’ उत्तर दीजिए। सभी मामले आपको 1 जुलार्इ, 1998 को दिए गए हैं।
    एक व्यापारी का पुत्र राहुल उपासनी 28 वर्षीय जन्म से ही शहर ‘M’ में रह रहा है। 1990 में स्नातक कला उर्त्तीण करने के पश्चात् मार्केटिंग प्रबन्धक का डिप्लोमा 64% अंकों से पूरा किया। वह राजपत्रित अधिकारी द्वारा दिया चरित्र प्रमाण-पत्र प्रस्तुत कर चुका है। उसको उपभोक्ता उत्पाद की मार्केटिंग का 4 वर्ष का अनुभव है। वह पूरी जमा राशि एक किश्त में देने को तैयार है।

    A) अयोग्य

    B) योग्य

    C) जानकारी अधूरी है

    D) उ. म. प्र. को भेजा जाए।

    E) सं. म. प्र. को भेजा जाए।

    Correct Answer: C

    Solution :

                             


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner