Banking Reasoning Decision Making Question Bank निर्णयन

  • question_answer
    निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और उसके बाद दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
    एक अनुसंधान संस्थान अन्य कार्यो के साथ अपनी जानकारी को अंकीकरण करने के लिए एक लाइब्रेरियन की भर्ती कर रहा है। उम्मीदवारों को निम्न मापदंड पूरे करने होंगे। उम्मीद्वार-
    (I) 01.11.2009 को 35 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक आयु का न हो।
    (II) के पास 65 प्रतिशत अंकों के साथ लाइब्रेरी और सूचना विज्ञान में स्नातक डिग्री हो।
    (III) लाइब्रेरी विज्ञान में पीएचडी हो।
    (IV) को योग्यता के बाद विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में कम से कम 4 वर्ष का अनुभव हो। लेकिन यदि उम्मीद्वार उपरोक्त मापदंड पूरे करता हो सिवाय [A] उपरोक्त (II) के, लेकिन उम्मीद्वार के पास उपरोक्त सभी मापदंडों को पूरा करने के साथ-साथ UGC NET प्रमाणन हो तो उससे डीन के पास भेजा जायेगा।
    [B] उपरोक्त (IV) के, लेकिन सभी पात्रता मापदंड पूरे होते हों और उम्मीदवार को किसी अनुसंधान संस्थान में कम से कम एक वर्ष का अनुभव हो, तो उसे एक वर्ष के लिए संविदा-आधारित नियुक्ति दी जाएगी।
    उपरोक्त मापदंडों के आधार पर ध्यान से अध्ययन कीजिए कि निम्नलिखित उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र हैं, या नहीं और निम्नानुसार अपने उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न में दी गर्इ सूचना के अलावा आपको और कोर्इ अनुमान नहीं लगाना है। आपको ये सारे मामले यथा 1.11.2009 दिए गए हैं।
    रोहन सचदेव ने 1998 में ग्रेजुएशन के बाद जब काम करना शुरू किया तो UGC NET परीक्षा पास की। वे पिछले दो वर्ष से एक अनुसंधान संस्थान में सहायक लाइब्रेरियन हैं। लाइब्रेरी विज्ञान में ग्रेजुएशन में उन्हें 65 प्रतिशत अंक मिले। उन्होंने 2007 में लाइब्रेरी विज्ञान में पीएचडी की उपाधि ली। उनकी जन्म तिथि 22-10-1974 है।

    A) दीजिए यदि उसे चयनित सूची में रखा जाना है।

    B) दीजिए यदि उसे चयनित सूची में नहीं रखा जाना है।

    C) दीजिए यदि उसे डीन के पास भेजा जाएगा।

    D) दीजिए यदि आवश्यक होने पर संविदा-आधारित नियुक्ति देने का प्रस्ताव किया जाएगा।

    E) दीजिए यदि उपलब्ध कराया गया डाटा निर्णय लेने के लिए अपर्याप्त है।

    Correct Answer: D

    Solution :

                             


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner