Banking Reasoning Syllogisms Question Bank न्याय निगमन (II)

  • question_answer
    प्रश्न में छह कथनों के बाद पांच निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे वे सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन क्यों न हों। सभी निष्कर्षो को पढ़े और फिर तय करें कि दिए गए निष्कषो को पढ़े और फिर तय  करें कि दिए गए निष्कषों में से कौन-सा दिए गए कथनों से निश्चित रूप से अनुसरण नहीं करता है।
    कथन:
    सभी बाक्स टेबल है।
    कोर्इ डेस्क टेबल नहीं है।
    कुछ डेस्क पर्दे है।
    निष्कर्ष:

    A) कुछ पर्दे टेबल हैं।

    B) कुछ पर्दे टेबल नहीं हैं।

    C) सभी बॉक्स पर्दे हैं।

    D) कोर्इ डेस्क बॉक्स नहीं हैं।

    E) सभी बॉक्स डेस्क हैं।

    Correct Answer: E

    Solution :

              


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner