Super Exam Chemistry Metals and Non-metals / धातु और अधातु Question Bank धातुएं एवं मिश्र धातुएं

  • question_answer
    सूची- I को सूची- II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-
    सूची-I सूची-II
    A. सिल्वर क्लोराइड 1. मतदान चुनाव की स्याही में
    B. सिल्वर आयोडाइड 2. फोटोक्रोमेटिक कांच के निर्माण में
    C. सिल्वर ब्रोमाइड 3. कृत्रिम वर्षा कराने में
    D. सिल्वर नाइट्रेट 4. फोटो ग्राफी में
    कूट:

    A) A \[\to \] 3, B \[\to \] 4, C \[\to \] 1, D \[\to \] 2

    B) A \[\to \] 2, B \[\to \] 1, C \[\to \] 4, D \[\to \] 3

    C) A \[\to \] 2, B \[\to \] 3, C \[\to \] 4, D \[\to \] 1

    D) A \[\to \] 4, B \[\to \] 3, C \[\to \] 2, D \[\to \] 1

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - 2 3 4 1
    व्याख्या - चांदी (\[_{47}A{{g}^{108}}\]) - यह एक मुलायम, चमकीली श्वेतवर्णीय एवं निम्न अभिक्रियाशील धातु है, जो प्रकृति में मुक्त एवं संयुक्त दोनों अवस्थाओं में पायी जाती है। यह ऊष्मा एवं विद्युत की सर्वोत्तम चालक है।
    1. सिल्वर नाइट्रेट (\[AgN{{o}_{3}}\])- इसे प्राय: सिल्वर तथा तनु व गर्म नाइट्रिक अम्ल को किसी पोर्सिलीन प्याली या स्टेनलेस स्टील के पात्र में विलेय करके प्राप्त किया जाता है। इसका अन्य नाम लुनार कॉस्टिक (Lunar Caustic) भी है। इसे रंगीन बोतल में सुरक्षित रखा जाता है, क्योंकि यह सूर्य के प्रकाश में अपघटित (Decompose) हो जाता है।
    उपयोग - इसका प्रयोग बालों में लगाए जाने वाले रंग (Hair Dye) के निर्माण में, दर्पण के रजतीकरण व सिल्वर प्लेटिंग में, दवाइयों में इसका उपयोग क्षार के रुप में, मतदाता की उंगली में लगार्इ जाने वाली स्याही के निर्माण में, इस स्याही का त्वचा के सम्पर्क में आने पर इसके धात्विक सिल्वर के रुप में अपचयित होने के कारण काला रंग प्राप्त होता है।
    2. सिल्वर हैलाइड्स (Silver Halides)- सिल्वर हैलोजाना वर्ग के तत्वों से अभिक्रिया करके सिल्वर हैलाइड्स का निर्माण करती है- सिल्वरफ्लोराइड, सिल्वर क्लोराइड सिल्वर ब्रोमाइड तथा सिल्वर आयोडाइड।
    उपयोग- सिल्वर क्लोराइड के द्वारा फोटोक्रोमेटिक कांच का निर्माण किया जाता है। फोटो ग्राफी में सिल्वर ब्रोमाइड का ताच्या कृत्रिम वर्षा कराने में सिल्वर आयोडाइड का प्रयोग किया जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner