Super Exam Chemistry Metals and Non-metals / धातु और अधातु Question Bank धातुएं एवं मिश्र धातुएं

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-सा हरा कसीस (Green Vitriol) का रासायनिक सूत्र है?

    A) \[CuS{{O}_{4}}.3{{H}_{2}}O\]

    B) \[FeS{{O}_{4}}.7{{H}_{2}}O\]

    C) \[FeS{{O}_{4}}.3{{H}_{2}}O\]

    D) \[CuS{{O}_{4}}\]

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - \[FeS{{O}_{4}}.7{{H}_{2}}O\]
    व्याख्या - आयरन (\[_{26}F{{e}^{56}}\]) - यह एक कठोर धात्विक चमक से युक्त गहरे भूरे (Grey) रंग p-ब्लॉक की धातु है। यह अनुचुम्बकीय तत्व होता है, जो चुम्बक द्वारा आकर्षित होता है। आयरन के यौगिक -
    1. आयरन ऑक्साइड (FeO) या (\[F{{e}_{2}}{{O}_{3}}\])- फेरिक ऑक्साइड का रासायनिक सूत्र \[F{{e}_{2}}{{O}_{3}}\] तथा फेरस ऑक्साइड का FeO हैं। फेरिक ऑक्साइड सामान्य ताप पर लाल-भूरे रंग के पाऊडर में उपस्थित रहता है। यह लोहे की जंग (Iron rust)का एक मुख्य भाग होता है। उपयोग- मैग्नेटिक रिकॉडिर्ंग टेप पर लेपन (Coating) में रंजक तथा पॉलिश वाले यौगिकों के निर्माण में।
    2. फेरस सल्फेट (\[FeS{{O}_{4}}.7{{H}_{2}}O\])- यह यौगिक सामान्य को के तापमान पर हल्के हरे रंग के क्रिस्टल के रूप में होता है। फेरस सल्फेट जल में घुलनशील होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner