Super Exam Chemistry Metals and Non-metals / धातु और अधातु Question Bank धातुएं एवं मिश्र धातुएं

  • question_answer
    चूने के पानी में कार्बन डार्इ-अॉक्साइड गैस प्रवाहित करने पर किसका सफेद अवक्षेप प्राप्त होता है?

    A) \[Ca(OH{{ & }_{2}})\]

    B) \[CaC{{O}_{3}}\]

    C) \[CaC{{l}_{2}}\]

    D) उपर्युक्त में से कोर्इ नहीं

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - \[CaC{{O}_{3}}\]
    व्याख्या - चूने के पानी में \[C{{O}_{2}}\] गैस प्रवाहित करने पर ब्ंबव का सफेद अवक्षेप प्राप्त होता है तथा पानी दूधिया दिखने लगता है। अधिक मात्रा में \[C{{O}_{2}}\] गैस प्रवाहित करने से \[Ca{{(HC{{O}_{3}})}_{2}}\] बन जाता है, जो जल में विलेय है, इसलिए दूधियापन गायब हो जाता है।
    \[Cu{{(OH)}_{2}}+C{{O}_{2}}\to CaC{{O}_{3}}+{{H}_{2}}O\]
    \[\underset{pqukiRFkj \,\,\,\,\,\,\,\,\,\,\,\,\,\,\,\,\,\,\,\,\,\,\,\,dSfY'k;e ckbdkcksZusV}{\mathop{CaC{{O}_{3}}+C{{O}_{2}}+{{H}_{2}}O\to Ca{{(HC{{O}_{3}})}_{2}}}}\,\]
    कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड अर्थात् बुझा चूना [Slaked lime]  \[Ca{{(OH)}_{2}}\]बनाने की विधियां -
    (i) बिना बुझे हुए चूने पर पानी का छिड़काव (sprinkling) करने से  \[CaO+{{H}_{2}}O\to Ca{{(OH)}_{2}}\]
    (ii) कैल्शियम लवणों पर क्षारों की अभिक्रिया से- \[Ca{{(N{{O}_{3}})}_{2}}+2NaOH\to 2NaN{{O}_{3}}+Ca{{(OH)}_{2}}\]
    गुण- (i) यह सफेद चूर्ण है तथा जल में आंशिक रूप से विलेय है। ताप बढ़ने पर विलेयता घटती जाती है। पानी में कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड का स्वच्छ विलयन (चूने का पानी) बाइकार्बोनेट कहलाता है।
    (ii) इसे 400\[^{o}C\] तक गर्म करने से यह कैल्शियम अॉक्साइड में बदल जाता है।
    \[Ca{{(OH)}_{2}}\xrightarrow{{{400}^{o}}C\,\Delta }CaO+{{H}_{2}}O\]
    (iii) शुष्क बुझे हुए चूने पर \[C{{l}_{2}}\] गैस प्रवाहित करने से ब्लीचिंग पाउडर बनता है।
    \[Ca{{(OH)}_{2}}+C{{l}_{2}}\to CaOC{{L}_{2}}+{{H}_{2}}O\]
    (v) ठण्डे चूने के पानी में \[C{{l}_{2}}\]गैस प्रवाहित करने से हाइपोक्लोराइट बनता है। 
    \[\underset{     dSfY'k;egkbiksDyksjkbV}{\mathop{2Ca{{(OH)}_{2}}+2C{{l}_{2}}\to Ca{{(CIO)}_{2}}+2{{H}_{2}}O+CaC{{l}_{2}}}}\,\]
    उपयोग (Uses)
    (i) दीवारों पर सफेदी करने में।
    (ii) चमड़े के टैनिंग में।
    (iii) कोल गैस, \[C{{O}_{2}}\] और अम्लीय अॉक्साइडों के शोधन में।
    (iv) कठोर जल को मृदु बनाने में।
    (v) कॉस्टिक सोडा तथा विरंजक चूर्ण (ब्लीचिंग पाउडर) एवं अमोनिया के निर्माण में।
    विशेष - चूने का पानी एवं दूधिया चूना (Lime Water and milk of lime)- बुझे हुए चूने को अधिक पानी में घोल कर ऊपर के स्वच्छ विलयन को निथारने से चूने का पानी प्राप्त होता है तथा चूने के पानी के नीचे बचा गाढ़ा लेर्इ पदार्थ को दूधिया चूना कहते है।
    चूने का गारा (Lime mortar) - इसमें एक भाग चूना एवं 3-4 भाग रेत व पानी से बना हुआ एक गाढ़ा मिश्रण होता है, जो र्इंट, पत्थर आदि जोड़ने के काम आता है। वायु की उपस्थिति में जल का वाष्पीकरण होने से यह जम जाता है तथा \[C{{O}_{2}}\] को सोखकर \[CaC{{O}_{3}}\]बनने के कारण कठोर हो जाता है। रेत की उपस्थिति के कारण गारा सरन्ध्र रहता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner